पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने महंगाई के कारण तोड़ी लोगों की कमर

विक्रमादित्य के खिलाफ बोलने से पहले अपनी हैसियत को जाने राकेश जंवाल

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर की जा रही बयानबाजी पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने पलटवार किया है। सोहनलाल ठाकुर ने सुंदरनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बेहद दुखद विषय है कि एक मंत्री होने के नाते प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष को डिबेट करने को कह रहे कांग्रेस प्रत्याशी को सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल उनकी औकात दिखाने की बात कह रहे हैं। जब भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को दुष्ट कह कर संबोधित कर रही हैं तो विधायक उनके बयान पर आपत्ति क्यों नहीं जता रहे हैं।

राहुल गांधी जैसे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद को कंगना द्वारा पप्पू कह कर संबोधित करना क्या मर्यादित भाषा में आता है। राकेश जंवाल को यदि एक मंत्री रहते हुए विक्रमादित्य को उनकी औकात दिखाने की बात की जा रही है तो क्या उनका इतना कद है कि वे एक मंत्री के प्रति इस प्रकार से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल में मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। आज तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकी। गरीब लोगों को दस वर्षों में अपनी छत नसीब नहीं हुई है।

जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने 15 महीनों के कार्यकाल में चुनावी घोषणापत्र की पांच गारंटियां पूरी कर प्रदेश की जनता और कर्मचारियों को राहत प्रदान की है। पूर्व भाजपा सरकार के वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर के कांग्रेस में आने के सवाल पर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि वह भाजपा से प्रताडि़त होकर यहां आए हैं। जब किसी को सम्मान नहीं मिलता है तो दूसरी जगह ही आता है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...