सेवा समिति ने लगभग 100 गरीब परिवार की बेटियों की शादियों में प्रदान सहायता

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र में नाचन जनकल्याण सेवा समिति स्वास्थ्य सेवा के लिए निःशुल्क शिविर और गरीब परिवार की बेटियों की शादी में सहायता करने में लगातार तत्पर है। इसी क्रम में नाचन जन सेवा समिति ने मंंगलवार को ग्राम पंचायत कनैड के गांव कोहला के बीपीएल परिवार से संबंधित रणजीत सिंंह की बेटी नेहा की शादी में अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता में जरूरी सामान मुहैया करवाया गया। बता दें कि नाचन जनकल्याण सेवा समिति ने वर्ष 2017 से क्षेत्र में अब तक लगभग 100 गरीब परिवार की बेटियों की शादियों में सहायता प्रदान की है।

अपने शुरुआती दौर में मात्र 26 सदस्यों के साथ शुरू हुई नाचन जनकल्याण सेवा समिति का परिवार वर्तमान में 75 सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान रीता देवी, उपप्रधान भूपेंद्र वालिया, बीडीसी सदस्य उमावती, वार्ड सदस्य नंदलाल और वंदना देवी सहित समिति के महासचिव धनीराम, रोशन लाल और उपाध्यक्ष संजय कुमार, राजकुमार मौजूद रहे। वहीं, नाचन जनकल्याण सेवा समिति के द्वारा अभी तक 12 निःशुल्क चिकित्सा शिविर विभिन्न स्थानों पर आयोजित करवाए गए हैं।

नाचन जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि नाचन जनकल्याण सेवा समिति को पिछले लगभग तीन वर्षों से समाजिक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति के पास क्षेत्र से जरूरतमंद परिवारों से शादी में सहायता के लिए आवेदन आए थे। इस पर समिति ने कनैड के गांव कोहला के रणजीत सिंह के परिवार की सहायता की गई है।

उन्होंने कहा कि 24 अक्तूबर को महादेव में एक अन्य जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री को भी आमंत्रित किया जाएगा। ग्राम पंचायत कनैड की प्रधान रीता देवी ने कहा कि नाचन जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान के नेतृत्व में गरीब परिवार की बेटियों की शादी की जा सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर ग्राम पंचायत कनैड के गांंव कोहला में परिवार में बेटी की शादी में जरूरी सामान देकर एक पुनीत कार्य किया है।