कन्या विद्यालय नूरपुर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सम्पन्न

विनय महाजन। नुरपुर

बीटीसी राजकीय सिनियर कन्या विद्यालय नूरपुर में बुधवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ़ शिबू थे। आज अपने ही बार्ड में एक साल अध्यक्ष के पद पर रहते हुए इस कार्यक्रम की शिरकत की जहाँ उन्होंने अपने बचपन के दिन मेहनत व खुशी में कभी व्यतीत किऐ थे। आजकल बार्ड 6 के निवासी हैं। इस अवसर पर अशोक शर्मा उर्फ़ शिबू ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में 54 छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न गतिविधियों को किया गया। इसमें बचत भवन, जै माँ मंदिर सहित अन्य इलाकों में एनएसएस गतिविधियों को संचालित किया गया।

उन्होने बताया कि समापन दिवस पर छात्रों ने सात दिवसीय गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। वह काफ़ी प्रशंसनीय हैं विना लग्न व श्रद्धा के कोई भी कार्य पूरा नहीं होता। उन्होंने इस विषय में जिन शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर यह कार्यक्रम सात दिन चलाया है वह वधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य यह है कि छात्रों में पर्सनालिटी विकसित होए लीडरशिप क़्वालिटी सहित समाज मे फैली कुरीतियों को लेकर जागरूक करना है। उन्होंने बताया इस शिविर के माध्यम से दो छात्राओं का चयन किया जाएगा जिनमे से आगे अगर कोई चयनित होती है तो वह 26 जनवरी को रिज मैदान पर होने वाली परेड में शामिल होगी।

उन्होंने इस शिविर में एसएमसी कमेटी के सदस्यो के सहयोग का भी धन्यवाद किया। आज के समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल व स्टाफ का भी आभार जताया। नगर परिषद के लिए भविष्य में कोई भी काम हो विना हिचक के वताऐ। शिविर में उपप्रधानाचार्य अनिता चौधरी, प्रवक्ता अंजू शर्मा, नवीन शर्मा, भारतेंदु चौधरी व देवेंद्र सिंह की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा, एसएमसी प्रधान सुनील पिंटू, एसएमसी सदस्य व स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा।