नई शिक्षा नीति के खिलाफ एसएफआई का जोरदार प्रदर्शन

SFI protest against news education policy
नई शिक्षा नीति का एसएफआई ने किया विरोध

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

आज राजीव गांधी स्मारक महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि इस धरने के तहत एक नारा “शिक्षा बचाओ संविधान बचाओ और देश बचाओ” दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से लेकर शिक्षा का बाजारीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है। यह नीति विद्यार्थियों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अध्यापकों की कमी, बस पास की सुविधा जैसी मांगो को लेकर बात रखी गयी।

महाविद्यालय की मांगों के साथ-साथ सरकार द्वारा लाई गयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विरोध में बात रखी गयी। इस धरने में लगभग 50 से 60 छात्रों ने भाग लिया। एसएफआई इकाई जोगिंद्रनगर द्वारा अखिल भारतीय जत्थे का स्वागत किया गया। इस मौके पर एसएफआई के अखिल भारतीय सह सचिव दिनीत, राज्य अध्यक्ष रमन, राज्य सचिव अमित तथा एसएफआई जिला सचिव उपेंद्र व एसएफआई इकाई जोगिंद्रनगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।