धीरे धीरे विकास की और बढ़ रही शाहपुर नगर पंचायत : सरवीण चौधरी

मनीष कोहली। शाहपुर

 

शाहपुर में पहली बार हो रहे नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान करने हेतु शाहपुर की विधायक एवं प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के पद पर आसीन सरवीण चौधरी ने अपने मत का प्रयोग शाहपुर के वार्ड नंबर 2 में किया। उन्होंने शाहपुर के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि शाहपुर में पहली बार नगर पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं तथा शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा साथ ही शाहपुर में विकास को नई दशा और दिशा भी मिलेगी। जिसमें की केंद्र सरकार की नीतियों , प्रदेश सरकार के योजनाओं का मिलाजुला समावेश इसमें होगा। जहां से चमचमाता हुआ शाहपुर का उदय होगा।

सरवीण चौधरी ने कहा कि अभी यह नगर पंचायत है आने वाले समय में नगर परिषद होगी और इसी तरह यह सिलसिला आगे बढ़ता रहेगा। गौरतलब है कि सरवीण चौधरी एक सप्ताह तक आईजीएमसी में स्वास्थ्य लाभ ले रही थी हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें एक हफ्ता अपने आवास पर आराम करने की सलाह दी है बावजूद इसके वह वोट डालने के लिए पहुंची।