शक्तिपीठों पर रविवार को दुकानें खुलने से लौटी रौनक

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर आज से रविवार के दिन दुकानें फिर से खुली बाजारों में रौनक लौटी। दुकानदारों व्यापारियों श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। कोविड-19 महामारी के तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार ने फैसला लिया था कि रविवार के दिन दुकानें बंद रहेगी लेकिन दुकानदारों और व्यापारियों की मांग के दृष्टिगत सरकार ने फिर से दुकानों को खोलने का फैसला लिया है । हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में काफी लंबे अरसे के बाद फिर से रविवार के दिन खुली दुकाने बाजारों में फिर से रौनक लौट आई। जिससे श्रद्धालु पर्यटकों ,दुकानदारों और व्यापारियों ने ली राहत की सांस ली है ।

जी हां हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर कोविड-19 महामारी के चलते रविवार के दिन दुकानें बंद करने का फैसला हिमाचल सरकार ने लिया था जिसके चलते रविवार के दिन धार्मिक स्थलों पर दुकानें बंद रहती थी हालांकि रविवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या छुट्टी के कारण सर्वाधिक होती है।


इसलिए दुकानदारों और व्यापारी वर्ग ने सरकार से मांग की थी कि रविवार की छुट्टी के दिन बाजार को खुला रखा जाए। क्योंकि धार्मिक स्थलों पर मात्र छुट्टी के दिन ही श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है और पूरे सप्ताह में रविवार का दिन ही कमाई के हिसाब से अच्छा होता है। लेकिन प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अब रविवार के दिन हिमाचल के धार्मिक स्थलों पर दुकानें खुली रहेगी। जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इस फैसले का श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने भी स्वागत किया है। क्योंकि पहले मंदिर के लिए प्रसाद चुनरी और अन्य वस्तुएं खरीदने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब फिर से बाजार में रौनक लौटी है। दुकानदारों को उम्मीद है कि उनकी जिंदगी फिर से पटरी पर लौटेगी ।