एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के गर्ल्स हॉस्टल में किया शांति हवन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के अप्पर तथा लोअर गर्ल्स हॉस्टल में नए सत्र के प्रारंभ होने के उपलक्ष्य पर छात्राओं की सुख स्मृद्धि हेतु हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में बिंदु पटियाल उपस्थिति रहीं। इस अवसर पर बिंदु पटियाल ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे सभी को छात्रावास में आने पर शुभकामनाएं देते हैं।

कहा- छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में लेना चाहिए भाग

उन्होंने कहा कि छात्रावास में बिताए गए समय का अनुभव जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में सामंजस्य बिठाने में मदद करता है। छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों और खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए। इसके साथ-साथ छात्रों को आत्मरक्षा के गुर भी सीखने चाहिए जिससे वे समाज एवं राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

इस दौरान डॉ. आशीष मेहता, अप्पर गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन डॉ, यांचन डोलमा, लोअर गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन प्रो. सविता कुमारी और प्रो. कीर्ति राणा एवं छात्रावास की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें