शरण कॉलेज की छात्राओं ने ली कर्तव्य पालन की शपथ

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा )में बीएड प्रथम और डीएलएड प्रथम वर्ष (2023-25) छात्राओं द्वारा शपथ समारोह मनाया गया। जिसमें डिग्री कॉलेज मटौर की रिटायर्ड प्रिंसिपल शुभ्रा सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यकम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर हुई। कॉलेज प्रबन्धक एचके चांद सैनी, कॉलेज चेयरमेन अंशुल सैनी, निदेशक शालिनी सैनी, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. आरती शर्मा व कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने मुख्यातिथि का कॉलेज पहुंचने पर भरपूर स्वागत किया।

साथ ही स्मृति चिहन व पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया।ततपश्चात सरस्वती वंदना के बाद चारों सदन विपाशा, इरावती,यमुना,चंद्रभागा के सदस्यों ने मुख्यातिथि को परेड द्वारा सलामी दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सदस्यों को बेजिज पहनाकर अलंकृत भी किया गया। अपने-अपने सदन के ध्वज के साथ अर्धवृताकार घेरे में खड़े सदन के कप्तान, वाइस कप्तान एवं अन्य सदस्य अत्यंत मनमोहक लग रहे थे। बिपाशा सदन से राशि सीनियर कप्तान, राघवी कालरा जूनियर कप्तान और मुस्कान सीनियर वाइस कप्तान और तमन्ना जूनियर वाइस कैप्टन, यमुना सदन से कंचन सीनियर कप्तान, शिल्पा जूनियर कप्तान और महक सीनियर वाइस कप्तान और जूनियर वाइस कप्तान, चन्दरभागा सदन से सीनियर कप्तान रितिका, जूनियर कप्तान मुस्कान और ऋचा गौतम सीनियर वाइस कप्तान और प्राची जूनियर वाइस कप्तान चुने गए।

यह भी पढ़ेंः  भारद्वाज हॉस्पिटल में स्ट्रोक का उपचार शुरू, पहला केस किया थ्रोम्बोलिसिस

इरावती सदन से योगिशा महाजन सीनियर कप्तान, सुनिधि जूनियर कप्तान और कनिका सीनियर वाइस कप्तान और सिमरन जूनियर वाइस कप्तान चुनी गईं । तदुपरांत सभी काउंसिल के सदस्यों ने शपथग्रहण भी किया ।कॉलेज प्राचार्या डॉ0 सुमन शर्मा ने शपथ के पश्चात प्रशिक्षु छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने के लिए कहा।इस तरह प्राचार्या महोदया के भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें