चकमोह सडक़ खस्ताहाल; विभाग बेखबर, लाेग परेशान

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले सरला से चकमोह वाया घंगोट, दलचेहड़ा सडक़ मार्ग का विस्तारीकरण करने का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है। यह सड़क मार्ग लगभग आठ किलोमीटर है, जिसके लिए लगभग पांच करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन यह सड़क मार्ग पिछले 5 माह से बदहाल में है। इस सड़क को चौड़ा करने और डंगे लगाने, सड़क पक्का करने के काम को कछुआ रफ्तार से चलाया जा रहा है, जिस कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी रोष पनप रहा है। बताते चलें कि सरला से घंगोट तक सड़क मार्ग को उखाड़ा गया है, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाबजूद सडक़ पर उखड़ी बजरी राहगीरों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

सड़क को बुरी तरह से उखाड़ा तो गया, मगर उसे पक्का नहीं किया जा रहा है और न ही इस काम को तेजी से चलाया जा रहा है। आए दिन दोपहिया वाहन चालक यहां गिर रहे हैं और चौपहिया वाहन धूल व क्रैशर की मार झेलते हुए मुश्किल से चल पा रहे हैं। इस तरह वाहन चालकों के साथ साथ पैदल चलने वाले राहगीर वाहनों की धूल और क्रैशर के उछल कर उन पर गिरने से परेशान हैं। बारिश कम होने से मिट्टी का उडऩा और बढ़ चुका है। मगर ठेकेदारों की सुस्ती अब तक टूटी नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सबंधित विभाग द्वारा पुरानी सडक़ को नियमों के विपरीत कार्य कर उखाड़ा गया है और बिखरी बजरी को भी साफ नहीं किया गया है। जिससे वाहन चालक सडक़ के बीचों बीच गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

लगभग पांच महीने से जीएसबी की मोटी परत नहीं डाली गई है। शायद लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतज़ार में है। स्थानीय लोगों व ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों में इस कारण भारी रोष है। मुख्यमंत्री के संभावित बड़सर दौरे के दौरान जनता इस मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत करने का मन बना चुके हैं।

यदि लोक निर्माण विभाग ने समय पर इस सडक़ के काम को गति नहीं दिलवाई, तो उसे जनता के आक्रोश का सामना भी करना पड़ सकता है। उधर, लोक निर्माण विभाग बड़सर एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि क सडक़ पर उखड़ी पड़ी बजरी को हटाने व कार्य में गति लाने के लिए ठेकेदार को निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जीएसबी डालने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।