भेड़ बकरियां में दुर्लभ बीमारी फैलने से भेड़ पालक परेशान

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत गान में इन दिनों भेड़ पलकों के सामने एक नई मुसीबत आन खड़ी हो चुकी है। ग्राम पंचायत गान के रहने वाले भेड़ पलकों की भेड़ बकरियां को बहुत ही अजीब बीमारी ने घेर रखा है। जिससे यह भेडपालक़ बेहद चिंतित है। इन भेड़ पलकों का कहना है कि हमारे इस गांव में करीब 25,000 से भी ऊपर भेड़ बकरियां है तथा इनमे लगभग 1800 सौ भेड़ बकरियां बहुत बीमार पड़ चुकी है। इन लोगों ने बताया कि इनकी दवा को लेकर हम लोग डिस्पेंसरी भी गए पर उपलब्ध दवाईयों से कोई फायदा नहीं हुआ।

इन लोगों ने पशु पालन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा क सरकार द्वारा खोली गई अधिकतर डीसपेंसरी में न तो जानवरों को देखने वाला कोई डॉक्टर होता है और न ही कंपोडर और तो और न ही इन सरकारी हस्पताल में कोई दवाई जानवरों को खिलाने को मिलती है। इनका यह भी कहना है कि इन जानवरों के हस्पताल में जो कोई भी सरकारी नोकरी करता है वह काम धंधा तो करते नही सिर्फ मजे करने के लिए ही नोकरी को करते है।

हालंकि यह मामला काफी संगीन था और इसमें कितनी कर सचाई है हमारी टीम उपनिदेशक के कार्यालय पहुंची। उनको जब इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत अपने विभाग की टीम को उस जगह के लिए रवाना करने के आदेश दिए जहां पर वह भेड़ बकरीया बीमार थी। इसी बीच उपनिदेशक ने हमारी मीडिया को आश्वाशन भी दिया की हमारी टीम आज शाम तक इसकी विस्तृत रिपोर्ट दे देगी जोकि आपके पास पहुंचा दी जायेगी।