Shimla: शरारती तत्व बेखौफ, HRTC के काउंटर से 2.18 लाख गायब

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

राजधानी के टूटीकंडी स्थित आईएसबीटी के कैश काउंटर से 2 लाख 18 हजार रुपये का कैश गायब हो गया। बुकिंग क्लर्क सुबह 4:30 बजे कैश काउंटर में पहुंचा तो काउंटर के लॉकर में रखा कैश गायब था। दिनभर आईएसबीटी बस स्टैंड में अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलने पर बालुगंज थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी देखी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद शाम करीब 4:30 बजे दोबारा काउंटर खंगाला तो गायब हुए पैसे काउंटर के पिछली तरफ से प्लास्टिक की थैली में मिले। आईएसबीटी में मंडी-कांगड़ा के काउंटर नंबर-3 में यह घटना पेश आई।

यह भी पढ़ेंः कार और बस में जबरदस्त टक्कर, हादसे में 4 घायल

सुबह तड़के करीब 4 बजे पंकज दोबारा ड्यूटी पर आया तो देखा कि काउंटर का दरवाजा और लॉकर खुला था। 10,20, 50 और 100 रुपये के करीब 8 हजार रुपये लॉकर में ही थे, लेकिन 500-500 रुपये के तीन बड़े बंडल गायब थे। पंकज ने इसकी सूचना अड्डा प्रभारी को दी।

बालुगंज थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच शाम करीब 4:30 बजे अड्डा प्रबंधक ने काउंटर की गहनता से जांच की तो काउंटर के पीछे की तरफ प्लास्टिक की थैली में पैसे मिल गए। अड्डा प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि शरारती तत्वों की यह सोची समझी साजिश है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें