शिमला रिवोली रोड मार्किट की जमीन धंसी, आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को खतरा

उजज्वल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला के तिब्बती मार्किट के पास रिवोली रोड़  मार्किट की आधा दर्जन दुकानें धंस गई है।  स्मार्ट सिटी के तहत लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में  लिफ्ट  का कार्य चल रहा है जिससे रिवोली मार्किट की जमीन काफी धंस गई है ओर दुकानो पर खतरा मंडरा रहा है। दुकानो के आगे बड़ी बड़ी दरारें आ गई है। कारोबारी खतरे के साये में रोजाना अपनी दुकान खोल तो रहे हैं उन्हें हर समय दुकानो के गिरने का डर सता रहा है। दुकानें के आगे से जमीन आधा फीट नीचे धंस गई है। कारोबारी नगर निगम और शहरी विकास मंत्री से दुकानों को बचाने की गुहार लगा रहे है।

दुकानदार प्रदीप चौहान ने कहा कि वे 15 सालों से वहां दुकान  कर रहे हैं । लक्कड बाजार बस स्टैंड में लिफ्ट लगाने के लिए खुदाई की जा रही है  जिससे जमीन बैठ रही है। यह दुकानें नीचे जा रही है ओर कभी भी यह दुकाने नीचे जा  सकती है । इसके लिए नगर निगम और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिले थे उनके समक्ष का मामला रखा था ओर इन दुकानों को सुरक्षित करने का अग्राह किया था।

उन्होंने कहा कि यहां लोग 25 सालों से दुकानें लगा रहे है और सभी का यही रोजगार का साधन है। यदि ये दुकाने  निचे जाती है तो बेरोजगार हो जायेगे ओर परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो जाएगा। रही आय का कोई साधन नहीं है । शहरी मंत्री ने  आश्वासन दिया है कि दुकानों को सुरक्षित करने के निर्देश नगर को दिए जाएंगे।

रिवाली रोड मार्किट के अध्यक्ष सतवीर सिंह ने कहा कि दुकानों को खतरा पैदा हो जाए कभी भी गिर सकती हैं। लक्कड बाजार से रिज के लिए  लिफ्ट का काम चल रहा है। नीचे जगह खोदी जा रही है जिससे जगह बैठ गई है ।

उन्होंने कहा कि पहले ही रिटेनिंग वॉल लगाते तो  जगह नही बैठती।  इसको लेकर नगर निगम से भी बात की गई है निगम ने दुकानो को सुरक्षित करने का आश्वासन दिया है।