सावन माह में इस बार लाखों का हुआ घाटा

कोरोना महामारी के चलते महज 3 हजार रूपए ही हो पाई कमाई

shiva temple bajnath
Shiva Temple bajnath

कार्तिक। बैजनाथ

ऐतिहासिक शिव मंदिर न्यास को पहली बार सावन माह के सोमवार मेलों से होने वाली लाखों की आय से वंचित रहना पड़ा है। इस बार चार सोमवार के दौरान बैजनाथ में शिव मंदिर के कपाट बंद रहे, जिससे हजारों की तादाद में शिव भोले की पावन पिंडि के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार मायूसी का सामना करना पड़ा व लाईव आरती के माध्यम से ही पावन पिंडि के दर्शन करने पड़े। अंतिम सावन मेले के दौन मंदिर न्यास के सदस्य व पुजारी द्वारा हवन पूजा का भी आयोजन किया गया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

सहायक मन्दिर अधिकारी व मंदिर न्यास का लेखा-जोखा रखने वाले अधिकारी राजेंद्र सूद ने बताया कि पिछले साल सावन माह के मेलों में मदिर न्यास को सभी प्रकार की आयों से करीब 38 लाख रूपए की आमदनी हुई थी, जोकि इस बार केवल 3000 रूपए मंदिर न्यास को ऑनलाइन दान के माध्यम से आया है। उन्होंने बताया कि अगर मंदिर देरी से खुले तो मंदिर में कार्यरत पुजारियों व कर्मचारियों के मासिक वेतन देने में मंदिर न्यास को कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। राजेंद्र सूद ने बताया कि प्रत्येक माह सवा तीन लाख रूपया धारबग्गी में स्थित गौसदन को चलाने व आय व्यय पर खर्च होता है।