CBSE परीक्षा परिणाम में शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक का बजा डंका 

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा 

शुक्रवार को सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया, जिसमें शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल ने अपना परचम फहराया। स्कूल की 10वीं एवंम 12वीं दोनों परिक्षाओं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा में शाश्वत शर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया।

नंदनी 88 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। तथा श्रेया जस्वाल ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 10वीं की परीक्षा में नेहा ठाकुर ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया तथा पायल 89 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और सौरभ शर्मा ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से खुश व उत्साहित दिखे।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रवंधन व अध्यापकों को दिया। शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक ने हमेशा की तरह इस बार भी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं में सफलता का डंका बजाया। तथा इलाके का सर्वश्रेष्ठ स्कूल होने का प्रत्यक्ष प्रमाण दिया।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन मलकीयत सिंह राणा ने समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करने हुए उन्हें बधाई एवंम शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों व अध्यापकों के कठिन परिश्रम की सराहना की तथा टॉपर्स को पुरस्कार देने की घोषणा की।