शिवालिक स्कूल ने मनाया संविधान दिवस, बच्चों को संविधान के बारे दी जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

नंगल चौक स्थित शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी दी गई। नंगल चौक स्थित शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारतीय संविधान के बारे में जानकारी देना था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षक के नेतृत्व में एक अंतर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे गये। कक्षा छह से जमा दो तक के विद्यार्थियों ने धर्मनिरपेक्षता, स्वच्छता, अधिकार एवं कर्तव्य, अनेकता में एकता जैसे विषयों पर पोस्टर बनाए। निबंध लेखन में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। उन्हें संविधान में लिखी जानकारियों से अवगत कराया गया और सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के कई कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को तैयारः नागेश्वर मनकोटिया

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री मलकियत सिंह राणा जी ने इतिहास में इस दिन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते आपको अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझना चाहिए और संविधान की प्रस्तावना में दिए गए संदेश और संकल्पों का पालन करना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें