सीनियर वर्ग में केशव मरवाह व शिवम पराशर ने झटका प्रथम स्थान

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

ऑनलाइन खंड स्तरीय विज्ञान मेले में दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों का दबदबा कायम रहा है। स्कूल के एक साथ 6 बच्चों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया है। जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रतियोगिता में कृष शर्मा व सूर्यांश ठाकुर ने प्रथम स्थान पाया। वहीं, जूनियर वर्ग के गणित ओलंपियाड में ध्रुव ठाकुर ने भी प्रथम स्थान झटका। जूनियर वर्ग की विज्ञान गतिविधि में आयुश भारद्वाज ने द्वितीय स्थान पाया। सीनियर वर्ग की विज्ञान गतिविधि में तनमय शर्मा ने तृतीय स्थान पाया।

  • दयानंद भारतीय स्कूल पब्लिक के 6 बच्चों का जिला स्तर को चयन
  • खंड स्तरीय विज्ञान मेले में दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल का दबदबा

यह भी देखें : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शिमला में “कौन मीडिया से नहीं डरता” पर हुई चर्चा

सीनियर वर्ग की विज्ञान प्रतियोगिता में केशव मरवाह व शिवम पराशर ने प्रथम स्थान व सीनियर गणित ओलंपियाड में तरणप्रीत ने भी प्रथम स्थान पाया। स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, स्कूल प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय बच्चों, विज्ञान अध्यापकों और अभिभावकों को दिया तथा जिला स्तर पर भाग लेने के लिए शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला स्तर की विज्ञान प्रतियोगिता के लिए चयनित दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर व विज्ञान अध्यापकों के साथ।