नप की गाड़ी ने फैलाया तेल, कई वाहन चालक हुए स्किड

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन नगर परिषद की लचर कार्यप्रणाली लोगों पर भरी पड़ रही है। सोलन मे आज सफाई कर्मचारियों की बड़ी चूक सामने आई । ये सफाई कर्मचारी मॉल रोड पर एक गाडी से दूसरी गाडी में कूड़ा लोड कर रहे थे, जिस से कुछ तरल पदार्थ सडक़ पर गिर रहा था । जिसके चलते दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो गए। इस हादसे में दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। जानकारी के अनुसार कूड़ा ले जाने वाले ट्रक से होटल का वेस्ट तेल गिर गया । जिसके चलते करीब पांच दोपहिया वाहन सडक़ पर स्किड हो गए ।कूडे के ट्रक को चलाने वाले चालक बेलीराम ने कहा कि किसी हलवाई ने तरल पदार्थ उसमें डाला था। उसने उसे मना भी की थी लेकिन हलवाई नहीं माना। वहीं नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान मे आया है व इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। नगरपरिषद कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से आज पांच दोपहिया वाहन चालक आपने हाथ पैर तुड़वाने से बचे। हालांकि गीला-सूखा कूड़ा अलग अलग ले जाने का का प्रबंध है, लेकिन पैसा बचने के चक्कर में नगरपरिषद के ठेकेदार ऐसी लापरवाही बरतते हंै।