दुकानों में ग्राहक न आने पर सोने को मजबूर दुकानदार

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर के घुमारवी मे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है जिससे दुकानों में दुकानदारों को सोते हुए देखा जा सकता है। शहर मे लोगों की आवाजाही भी नाममात्र है तथा शहर की सड़कों पर बहुत कम लोग देखे जा सकते हैं ।

सरकार ने बेशक बसों को चलाने की जद्दोजहद कर दी है फिर भी शहर में पहले जैसी रौनक गायब हो गई है।घुमारवी शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली अधिकतर बसों में भी एकादुका लोग सफर कर रहे हैं जिससे शहर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है ।

शहर की विभिन्न दुकानों में रोजाना की तरह होने वाले ग्राहक भी गायब है जिससे दुकानदारों का धंधा भी चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है।दुकानदारों की माने तो उन्होंने कहा कि सरकार के द्धारा कर्फ्यू मे ढील का समय बढ़ा दिया गया है पर अधिकतर दुकानदार पांच बजे तक दुकानों को बंद करने के समय तक सहमत हैं ।

शहर में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण करने में देखा गया कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों में सोए हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि दुकानों में ग्राहकों की आवाजाही न होने के कारण दुकानदारों को नींद ही आ रही हैं ।