गर्मियां शुरू होते ही कस्बा भवरोली में पेयजल की किल्लत

अरुण पठानिया। देहरी

गर्मियों ने अभी अपनी दस्तक देना पूर्ण रूप से शुरू नहीं की, लेकिन उपमंडल फतेहपुर की ग्राम पंचायत मच्छोट कस्बा भवरोली में ग्रामीणों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा। इस के चलते कस्बे लोग पीने के पानी को लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश कालिया को सूचना मिलते ही भवरोली के ग्रामीणों को समस्या को भली भांति से सुना।

स्थानीय गर्मी, प्रदीप कुमार, सुरम सिंह, रत्न सिंह, ज्ञान चंद, मडू राम, गुरमेल सिंह, दुर्गा दास, साधु राम, अनिता, चंपा देवी, सरला व रेखा देवी आदि ग्रामीणों का कहना है कि जल शक्ति विभाग की ओर से हमें पीने का पानी सप्ताह में एक बार ही दिया जाता। इससे हमने पीने के पानी को रसोईघर, नहाने, पशुओं को पिलाने पर ही समाप्त हो जाता हैं। इतने कम पानी से हमारे घर का गुजारा नहीं चल पाता। भारत बर्ष को आज़ाद हुए इतने बर्ष हो गए, लेकिन अनोह क्षेत्र पीने के पानी की वर्तमान समय की प्रमुख समस्या रही।

जल शक्ति विभाग व स्थानीय रॉज नेता अनोह क्षेत्र में इस पानी की समस्या को नियाजत दिलवाने के लिए कड़े ठोस कदम नहीं उठाए हैं। घर में पानी को स्टोर किए हुए समाप्त हो जाने पर गरीब लोगों को दर-दर भटकना पड़ता हैं। रमेश कालिया व स्थानीय जनता ने जल शक्ति से आग्रह किया हैं। भवरोली के वासियों को हर दूसरे दिन के बाद पीने के लिए पानी दिया जाए, ताकि गरीब लोग सुुविधा के अनुसार घर में पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अगर इस समस्या का समाधान 15 के भीतर नहीं हुआ, तो अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग फतेहपुर के कार्यालय का घेराव होगा। सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल फतेहपुर गुरबक्श धीमान का कहना है कि यह समस्या मेरे ध्यान में हैं। भवरोली में लगी हुई स्कीम पुरानी है। विभाग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त चला हुआ था, लेकिन तीन दिन तक जल शक्ति विभाग इस समस्या से भवरोली के ग्रामीणों को नियाजत दिलवाएगा।