पत्रकारों को गोदी मीडिया कहने पर बाली की कान्फ्रेंस में हंगामा, मांगनी पड़ी माफी

मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हूटिंग पर बिफरे पत्रकार

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी नगर निगम में चुनाव का शंखनाद होने के बाद जिला में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसके तहत कांग्रेस पार्टी के द्वारा मंडी नगर निगम चुनावों को लेकर बनाए गए पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली के मंडी दौरे के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल मच गया। मामले में पत्रकारों के द्वारा जीएस बाली से सवाल पूछने पर वहां पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मीडिया को गोदी मीडिया कहने पर हंगामा हो गया।

इस पर जीएस बाली ने पत्रकारों से माफी भी मांगी। जीएस बाली से जब पत्रकारों ने कांंग्रेस के नगर निगम चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची के बारे में सवाल पूछने शुरू किए तो कांग्रेस कार्यकर्ता ने पत्रकारों को गोदी मीडिया- गोदी मीडिया कहना शुरू कर दिया। वहीं पर खड़े हुए कुछ लोग जोर-जोर से हंस उठे। इस वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पत्रकारों पर आगबबूला हो उठे। पत्रकार बाली से सवाल पूछ रहे थे, जिसका जबाव कांग्रेस वरिष्ठ नेता सादगी से दे भी रहे थे। लेकिन पत्रकारों के पीछे खड़े हुए कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पत्रकारों को गोदी मीडिया कहना शुरू कर दिया जिससे वह भडक़ गए और पूर्व मंत्री को माफी मांगनी पड़ी।