नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला शुरू

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में माता जी के श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला मंत्रोच्चारण सुबह की आरती के साथ धूमधाम के साथ शुरू हो गए। श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला 29 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगा। श्रावण अष्टमी मेले के दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे।

आज प्रथम नवरात्र के उपलक्ष्य पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी लाइनों में माता के दर्शन किए, पूरा दरबार जयकारों से गूंज उठा। पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा माता जी के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों लड़ियों से सजाया गया है। माताजी के दरबार का यह दृश्य दूर-दूर तक श्रद्धालुओं के दिलों में प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा है।

श्रावण अष्टमी मेला के दौरान लगभग 800 के करीब पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों के मंदिर भेजा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से मंदिर प्रशासन जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक व्यवस्था की है।

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में नारियल कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। असामाजिक तत्व और जेब कतरों पर नजर रखने के लिए मंदिर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर क्षेत्र में सादा लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात है जिला पुलिस अधीक्षक एस आर राणा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह पुलिस के द्वारा बताए जा रहे निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें ।