श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं (GNM) प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में छाईं

श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं जी एन एम (GNM) प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में छाईं

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज कांगड़ा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जीएनएम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में कॉलेज की प्रशिक्षु नर्सों ने टॉप टेन में जगह बनाई है। श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज कांगड़ा की छात्रा दीया ने पूरे प्रदेश में हिमाचल प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में छठा स्थान हासिल किया है। यह जानकारी श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज कांगड़ा की प्राधानाचार्य मोनिका शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल शिमला की ओर से घोषित किए गए जीएनएम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज कांगड़ा की प्रशिक्षु नर्सों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। कॉलेज की प्रशिक्षु नर्सें टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

उन्होंने बताया कि जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा दीया ने पूरे हिमाचल प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में छठा स्थान हासिल किया है। बता दें कि पिछले वर्ष भी इस कॉलेज की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया था। कॉलेज की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने कॉलेज की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और टीचिंग स्टाफ और छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने दीया को भी बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज के सीएमडी डॉक्टर राजेश शर्मा व निदेशक कोमल शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया है और उन्हें उनकी इस कामयाबी पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. राजेश शर्मा ने नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल, टीचिंग स्टाफ व छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी की मेहनत रंग लाई है। आने वाले समय में कॉलेज नई ऊंचाइयों को छुए इसकी वो कामना करते हैं।