6 सालों से श्री ब्रज राज मन्दिर की कमेटी कर रही सौंदर्यकरण का काम

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर के एताहसिक श्री ब्रज राज मन्दिर में आज भगवान श्री राम का कार्यक्रम मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। यह जानकारी आज इस मन्दिर कमेटी के सभी मौजूद सदस्यों दारा दी गई। आज मौके पर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 6 साल से यह कमेटी इस मन्दिर में सौंदर्यकरण का काम कर रही है जो सरकार दारा पंजीकृत है। हर रविवार को यहां पर वाहर के लोगो के लिए लंगर की व्यवस्था है।

काफी संख्या में लोग रोजाना इस मन्दिर में भगवान के चरणों में शीश झुकाते हैं। यह मन्दिर नूरपुर के पुरातन विभाग के किले में है। भगवान के इस मन्दिर भगवान श्री कृष्ण के साथ मीराबाई की मूर्ति मोजूद है जो उतरी भारत का एक ऐसा मन्दिर हैं जिसको पर्यटन के रूप में विकसित करने की जरूरत है। आज इस मन्दिर में लोगो का आपार जनसमूह ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । मन्दिर कमिटी दारा इस शुभ अवसर पर भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया। जबकि आर एस एस व विभिन्न संगठनो ने इस मन्दिर में लंगर का आयोजन किया।

उधर नूरपुर के सबसे पुराने राम मंदिर बाल्मीकि पार्क के पास स्थित मन्दिर में कांग्रेस पार्टी नूरपुर ने अजय महाजन की शिरकत में राम नाम का जाप करके एक नई पहचान दी। आर्य समाज मंदिर में भी आर्य समाज की रीति के अनुसार एक हवन का आयोजन किया गया। नूरपुर विधान सभा क्षेत्र की हर पंचायत में आज राम नाम का ही बोल वाला रहा। सभी जगहों पर लंगर का आयोजन किया गया। नूरपुर के बीजेपी विधायक रनबीर सिंह ने भी राम नाम का आयोजन लोगों एक जागरूकता लाने में मोदी के नाम को इस अवसर पर लोगो तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें