शुभांश ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक… चमकाया प्रदेश का नाम

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर के खन्नी क्षेत्र के छोटे से गांव परगना के युवा ने हाल ही में अरुणाचल के इटानगर में आयोजित भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की तरफ से आयोजित 109 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने प्रदेश में नूरपुर का नाम रोशन किया है! इस प्रतियोगिता में उसने 293 किलोग्राम वजन उठाने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रतियोगिता में देश के 29 प्रदेशों के प्रतियोगी शामिल रहे! शुभांश के पिता दयाल सिंह बिट्टा जोकि पूर्व जिला परिषद के सदस्य रह चुके हैं।

उन्होंने बताया गया कि उनके बेटे ने प्रदेश में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल 2015 से लगातार जीत रहे हैं तथा यह सफर अभी तक जारी है। शुभांश खेलो इंडिया जैसी प्रमुख प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। शुभांश 25 जनवरी को चेन्नई में खेलो इंडिया के लिए भी तैयारी कर रहे है।इटानगर में प्राप्त ताजा उपलब्धि पर यहां के जनता तथा खासकर युवा वर्ग में खुशी की लहर है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें