विधायक व उनकी पत्नी ने सिमसा माता मंदिर में नवाया शीश

लक्की शर्मा। लड़भडोल

विधायक प्रकाश राणा ने माता सिमसा के दरबार मे धर्मपत्नी महिला मोर्चा की सदस्य रीमा राणा के साथ में क्षेत्र वासियों की खुशहाली व काेराेना महामारी से समस्त मानव जाति को मुक्ति दिलाने के लिए पूजा-अर्चना की। वहां पर मौजूद कुछ सिमंस वासियों की मौके पर समस्याओं को सुना, आईपीएच व बिजली विभाग के उच्च विभागीय अधिकारियों को सख्ती के साथ आदेश दिए कि यहां पर आ रही समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें, ताकि भविष्य में सिमंस गांव की जनता को किसी परेशानी का सामना न हाे।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद राय, मंदिर के पुजारी सिंपल राय, मंदिर कमेटी के सचिव सुरेश राय, पूर्व प्रधान ब्रह्मदास, धर्म सिंह, महेंद्र सिंह, विद्या देवी, राजकुमार, चंद, अमर सिंह, सुरेश राय, जोगिंदर राय, आयुष राय, कर्ण राय, अभिषेक राय, मुकुल राय व अन्य और भी गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।