सिन्हा ने छाेड़ा भाजापा का साथ, थामा TMC का दामन

उज्जवल हिमाचल। कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर मंथन के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हो रही है। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव के शुरुआती चरणों के लिए हमने उम्मीदवारों का चयन कर लिया। हम तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेंगे। लोग ममता बनर्जी के ‘विसर्जन’ के लिए तैयार हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए 59 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की थी।

अब शेष सीटों पर नामों के घोषणा किए जाने की उम्मीद है। इन राज्यों में मतदान 27 मार्च को शुरू होगा और 29 अप्रैल को समाप्त होगा। इसके नतीजे 2 मई को आएंगे। नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी चोट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में लोग बहुत सारे तरीके अपनाते हैं। ममता बनर्जी की पार्टी टूट रही है, अब उनके पास स्टार प्रचारक भी नहीं हैं।

वो घबराई हुई हैं, नए-नए तरीके ढूंढ कर लोगों की सहानुभूति पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले यहां होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में 30 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के बाद भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, टीएसी और कांग्रेस के प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, कुल 222 उम्मीदवारों ने 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें से 16 के नामांकन पत्र अवैध पाए गए।