बहन ने की भाई से शादी, गुस्से में परिजनों ने पुतले बनाकर किया दोनों का अंतिम संस्कार

उज्जवल हिमाचल । डेस्क्र

झारखंड के चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत अंतर्गत खरिका गांव में भाई-बहन का पवित्र रिश्ता तार-तार तब हो गया, जब गांव की एक युवती ने अपने चचेरे भाई से शादी रचा ली। लड़की के शादी करने से शर्मसार परिवार और समाज के लोगों ने जीवित अवस्था में ही उसका पुतला बनाकर उसकी अंत्येष्टि कर डाली।

हालांकि घटना से आहत लड़की की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत परिजनों का कहना है कि बेटी की करतूत से समाज में उनकी इज्जत को ठेस पहुंची है। जिससे वे अब गांव समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं हैं।

लड़की के पिता ने कहा कि उसकी शादी अच्छे घराने में हो रही थी और शादी को लेकर सगाई भी हो चुकी थी। दरअसल, खरिका के सुखदेव राम की 25 वर्षीय पुत्री सबिता उर्फ किरण कुमारी का लखन राम के पुत्र राजदीप कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों रिश्ते में चचेरे-भाई बहन हैं। परिजनों को यह नागवार गुजरा। उन्होंने इसका विरोध किया।

दोनों को काफी समझाया पर उन दोनों पर उनकी बातों का कोई असर नहीं हुआ। चार महीने पूर्व दोनों ने शादी रचा ली। इसके बावजूद समझाने-बुझाने का दौर चलता रहा। फिर बात स्थानीय थाने तक जा पहुंची। वहां भी लड़की ने अपने पति (चचेरा भाई) राजदीप के साथ जीने-मरने का संकल्प दोहराया। तब परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर तमाम रिश्ते खत्म करने का फैसला लिया। घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है।