एसआईयू टीम को मिली बड़ी सफलता, लाखों की चरस की बरामद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में पुलिस की विशेष टीम काफी नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। इसी कड़ी में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान 2 व्यक्तियों के पास से 3 किलो 53 ग्राम चरस बरामद की है। बरामद किए हुए नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही है। एसपी कुल्लू के पद का कार्यभार गुरुदेव शर्मा को सौंपा गया है। एसपी बनते ही उन्होंने ये पहली बड़ी सफलता हालिस की है।

वहीं, इस मामले में आरोपितों की पहचान प्रेम सिंह (35 वर्ष ) गांव दारन व सतपाल (42 वर्ष) गांव कोलथा के रूप में हुई है। इस मामले की पुष्टी करते हुए एसपी गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस पन्जेहिधार इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान दो शख्स मौके पर से गुजर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका तो वे घबरा गए। जिसके बाद पुलिस को उनपर शक हुआ।

वहीं, जब पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो दोनों व्यक्तियों के पास से 3 किलो 53 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।