कोरोना: प्रदेश में नहीं रूक रहा संक्रमण, 6 और मौतें

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े फिर से बढ़ गए हैं, वहीं मौत का ग्राफ भी नहीं रूक रहा है। रविवार तक कोरोना से 6 और लोगों की मौते हो गई है। इनमें आईजीएमसी में 3, कुल्लू में 2 और कांगड़ा में 1 मरीज की मौत हुई है। आईजीएमसी में पहली मौत करसोग के रहने वाले 78 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। व्यक्ति को 7 नवंबर को करसोग से आईजीएमसी रैफर किया गया था। व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। रविवार को उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी मौत ठियोग के रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इसे 5 नवंबर को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था। व्यक्ति को वेंटीलेटर पर रखा गया था लेकिन इसने भी दम तोड़ दिया है।

  • रविवार को 674 नए मामले आए, अब तक 371 ने तोड़ा दम

  • कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 25486 पहुंचा

वहीं तीसरी मौत 71 वर्षीय महिला की हुई है। चौथी मौत कुल्लू की 74 वर्षीय महिला, 5वीं मौत नरेचौक मेडिकल कॉलेज में कुल्लू के 68 वर्षीय व्यक्ति और छठी मौत कांगड़ा जिला में 80 वर्षीय महिला की हुई है। वहीं शिमला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू की रसायन विज्ञान की प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 371 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को प्रदेश में कोरोना के 674 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में मंडी के 247, शिमला के 150, कुल्लू के 72, चंबा के 52, सोलन के 43, लाहौल-स्पीति के 39, कांगड़ा के 38, बिलासपुर के 14, हमीरपुर 7, किन्नौर व ऊना के 5-5 व सिरमौर 2 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 25486 पहुंच गया है। वर्तमान में 4716 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 20375 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 18 मरीज ऐसे हैं जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 431572 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 402130 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बुधवार को 4869 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 2187 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 2375 की रिपोर्ट आना बाकी है।