हिमाचल: कार पर ढाक गिरने से छह वर्षीय बच्चे की गई जान, आठ घायल

उज्जवल हिमाचल व्यूरो। ऊना…
ऊना क्षेत्र के ज्वार में रविवार को कार के ऊपर ढाक में गिरने से बड़ा हादसा हो गया इसमें छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि कार में सवार आठ अन्य लोग घायल हो गए। दो की हालत नाजूक बनी हुई है घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

कार में सवार दो परिवारों के लोग धार्मिक स्थलों की यात्रा पर थे। वे ज्वालाजी और चिंतपूर्णी माथा टेकने के बाद डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी जा रहे थे। हादसा अंब.हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर ज्वार में रविवार दोपहर के लगभग दो बजे हुआ। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर चालीस फीट नीचे जा गिरी। इस कारण कार में सवार दो परिवारों के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकालकर निजी वाहनों में सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना रेफर कर दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छह वर्षीय अंशुमान पुत्र अमित कुमार ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के कोलर के दो परिवार मंदिरों में माथा टेकने के लिए आए थे। परिवारों के सदस्य प्रेम सिंह, अमित कुमार, कृष, मुकुल, अंशुमान, नमन, वीना देवी और जसवीर कुमारी ज्वाला जीए चिंतपूर्णी मंदिर माथा टेकने के बाद अंब से डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। वे नेहरियां से मैड़ी मुड़ने के बजाय गलती से ज्वार की तरफ निकल गए। बाद में वह नेहरियां से छह किलोमीटर दूर ज्वार से मैड़ी के लिए जाने वाले रास्ते पर जा रहे थे। इस दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार गिरने से पहले कई फीट तक हवा में उछल कर ढाक में जा गिरी।