नारा लेखन में ईशा ने झटका प्रथम स्थान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर के तत्वावधान में राजकीय मॉडल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं में ऑनलाइन चित्रकला, नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्वच्छता व नशा निवारण विषय पर आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में वृतिका ने पहला स्थान, योगिता ने दूसरा और अवंतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में ईशा ने प्रथम, खुशी ने दूसरा और मिलन व साक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में तमन्ना ने प्रथम, सरिता ने दूसरा और श्रुति ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि राधा, श्रद्धा, वृतिका, आरती, दीक्षा व मिलन को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अश्वनी गुलेरिया, ललिता व डा. रितू शर्मा ने निर्णायक मंडल में शामिल रहे। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर के प्रभारी डॉ. पंकज सूद, डॉ. कविता शर्मा, डॉ. शकुंतला राही, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. एलके शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रधााचार्य मनोज वालिया ने प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।