तहसील कार्यलय के बाहर लगे हिमाचल सरकार मुर्दाबाद के नारे

शुभम शर्मा। रक्कड़

समूचे हिमाचल भर में जहां हिमाचल भाजपा सरकार के तीन बर्ष का कार्यकाल मुकंबल होने पर नेतागण व कार्यकर्ता 27 दिसंबर को जश्न मना रहे हैं, तो वहीं जसवां-परागपुर कांंग्रेस मंडल के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यलय डाडासिबा के बाहर जयराम सरकार व उद्याेग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के खिलाफ रोष रैली निकालते हुए खूब जमकर नारेबाजी की। वहीं, इस दौरान पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के बाईस चैयरमैन सुरेंद्र सिंह मनकोटिया के नेतृत्व में अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मूंह मे काली पटियां बाधं कर मोन व्रत करके विरोध प्रदशर्न भी किया।

वहीं, कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुुुए कहा कि उक्त सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में बेलगाम हुई महंगाई भ्रष्टाचारी व बिगड़ती कानून व्यवस्था ने आम जनता का गला धोट रखा है, जिसका ताजा उदाहरण इन दिनों खाद्य पदार्थों ‘पट्रौल डीजल रसोई गैस सिलेंडर व बस किराए आदि रोजमर्रा वस्तुओं की बढ़ती कीमतोंं’ से आम जनता भली-भांति देख चुकी है। वहीं, इस दौरान मनकोटिया ने कहा कि भाजपा शासन के तीन असफल वर्षों का इतिहास हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए बन गया है।

महंगाई पर सरकार की कोई लगाम नहीं, तीन वर्षो के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व घोटाले सार्वजनिक रूप से जग जाहिर हुए, अधिकारी मन मर्जी करते रहे, किसानों बागवानों, मजदूरों के लिए महामारी के समय भी राहत नहीं, हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठें। इन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं। यह सरकार, पिछले 3 वर्षाें में सिर्फ पूर्व सरकार राजा वीरभद्र द्वारा किए गए कार्यों के उद्घाटन ही करते रहे या फिर पहले की बनी-बनाई सड़कों की रिपेयर के ही बोर्ड लगाते हुए।