अध्यापकों की कमी पर एसएमसी का अल्टीमेट एक सप्ताह के भीतर अध्यापकों की कमी पूरी करे प्रशासन

शैलेश शर्मा। चंबा

भद्रोह हाई स्कूल भद्रोह जिसमे अध्यापकों की कमी के चलते एसएमसी कमेटी ने दिया अल्टीमेटम कि एक सप्ताह के अंदर इस स्कूल में अध्यापक नही आए तो बच्चों को नही भेजा जाएगा सकूल। आपको बता दे कि क्रोना काल के उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा जो अभी स्कूल खोले गए है उन सकूल में कई ऐसे स्कूल है जिनमे पढ़ाने वाले अध्यापक है ही नही और जो अध्यापक इस स्कूल में पढ़ाई करने को सरकार ने लगाए थे उन अध्यापकों ने अपने रसूख के चलते उन्होंने अपना डेपुटेशन कांगड़ा के किसी अन्य स्कूल में करवा लिया है।

पर हैरानी की बात तो यह है कि जिन अध्यापकों ने अपना डेपुटेशन करवाया है उस स्कूल में पहले से ही अत्यधिक अध्यापक है और वह अध्यापक चुराह के इसी स्कूल से अपनी सैलरी को प्राप्त कर रहे है। करोना काल के दौरान दो सालों में बच्चों की पढ़ाई पर काफी बुरा असर देखा गया, और बच्चे अब स्कूल आने लगे है तो उनको पढ़ाने वाले अध्यापक है ही नही। स्कूल में पहुंचे बच्चों ने बताया कि वैसे भी कोरोना के समय कोई पढ़ाई नहीं हो पाई हैएऔर अब स्कूल पहुंचे है तो उनको पढ़ाने वाले अध्यापक नही है। इन बच्चों ने सरकार और विभाग से मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाए अन्यथा हम उसके बाद सकूल नही आयेंगे।