एसएमआई इंस्टीट्यूट को मिला निपुण फेको आई सर्जन

मेहनत और ईमानदारी से करते रहेंगे अपना कामः ड़ॉ संदीप महाजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा जिला के आध्यात्मिक ज्ञान से भरपूर एसएमआई इंस्टीट्यूट कांगड़ा को निपुण फेको आई सर्जन मिल गया है। डॉ. अंकुर कटियार इलाहाबाद के रहने वाले हैं और इनके दादा ताया व चाचा के इलावा बहुत से परिवार के सदस्य मशहूर नेत्र विशेषज्ञ हैं जो विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनके पिता इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अतिरिक्त उच्च अधिवक्ता हैं। उन्हें एसएमआई इंस्टीट्यूट और डॉ. संदीप महाजन के बारे में जानने के बाद डॉ. अंकुर नें इस अस्पताल से जुड़ने की इच्छा डॉ. संदीप को जताई है।

पहले भी कर चुके हैं 1.30 हजार सफलतापूर्वक ऑपरेशन

जिसे डॉ. संदीप ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। डॉ. संदीप ने बताया कि जुलाई 2023 से बिना टीके टांके और केवल आई ड्राप्स से सफ़ेद मोतिया के ऑपरेशन डॉ. संदीप महाजन के साथ मिलकर सफलतापूर्वक कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि 1.30 हजार सफ़ेद मोतियाबिंद और आंतराक्षि लेंस के सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनको डॉ. अंकुर व डॉ. गीतांजलि सूद के सहयोग मिलने के बाद भगवान के आशीर्वाद से पूरा भरोसा है कि एसएमआई अस्पताल न केवल हिमाचल वासियों बल्कि साथ लगते राज्यों के लोगों को विश्व स्तर की सेवाएं देते रहेंगे।

6 वर्षों से डॉ. गीतांजलि सूद व डॉ. आदिति पराशर दे रही हैं अपनी सेवाएं

वहीं डॉ. गीतांजलि सूद व डॉ. आदिति पराशर रेटिना की बीमारियों का इलाज़ पिछले 6 वर्षों से सफलतापूर्वक कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. गीतांजलि ने तो उन मरीज़ों के परदे भी शल्य द्वारा ठीक करें हैं जिन्हें हर अस्पताल से निराशा मिली थी। उन्होंने बताया कि सब तरह के जटिल आंखों के ऑपरेशन हिमकेयर, आयुष्मान भारत आरोग्य या मबीे योजनायों के अंर्तगत मरीज़ों के लिए मुफ़्त किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा मरीजों को पैसा मिलने में काफ़ी विलंब हो रहा है लेकिन फिर भी यह अस्पताल अपनी सेवाएं निरंतर दिए जा रहा है।

मेहनत और ईमानदारी से करते रहेंगे अपना कामः डॉ. संदीप महाजन

40 वर्षों से ऑपरेशन कर रहे डॉ. महाजन का मानना है कि भगवान हमेशा उन का साथ देता है जो मेहनत और ईमानदारी से अपना काम निरंतर करते रहते हैं। डॉ. ललित सिंघल एनसीआर दिल्ली में अति व्यस्त होने के बावजूद पिछले 12 वर्षों से महीने में दो बार डॉ. महाजन के साथ अच्छे संबंध और एक उत्तम शिष्ए के अनुरूप इस अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः कारगिल शहीद श्याम लाल की याद में कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित

इन डाक्टरों के हैं आभारी

राज्य भार में केवल इस अस्पताल में विश्व की उच्चतम जॉनसन लेज़र मशीन द्वारा चश्में हटाने के ऑपरेशन पिछले 6 वर्षों से सफलतापूर्वक किए जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. गीतांजली भी रेटीना के ऑपरेशन करने के इलावा सफ़ेद मोतिया के ऑपरेशन करने में निपुण हो चुकी हैं। डॉ. गीतांजली, डॉ. अदिति, डॉ. अंकुर व डॉ. ललित के सहयोग मिलने से डॉ. महाजन, भगवान के अत्यंत आभारी हैं। उन्होंने बताया कि उनके पूजनीय पिता स्वर्गीय रोशन लाल महाजन के वह प्रेरणादायक शब्द की मुंबई छोड़ो और अपने लोगों की सेवा करो, को यथार्थ संभव कर रहें हैं और मां ब्रजेश्वरी के आशीर्वाद और जनता के सहयोग से निरंतर करते रहेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें