हादसे में टांग गवां चुके व्यक्ति की मदद के लिए स्माइल फाउंडेशन ने बढ़ाए हाथ

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

स्माइल फाउंडेशन खुन्डिया ने भटबाल गांब के कुलदीप सिंह को 25 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई है। कुलदीप 3 महीने पहले उदयपुर में एक दुर्घटना का शिकार हुए थे और कई दिन कोमा मे रहे। इस दौरान इस गरीब परिवार का इलाज में लाखों रुपए खर्च हुआ। इलाज़ करने के बाबजूद डॉ. कुलदीप की टांग नही बचा पाए पर उनकी जान बच गई। इस समय इनका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज काँगड़ा मे चल रहा है। कुलदीप के परिवार में उनके पिता और माता हैं।

यह भी देखें : बेकाबू होकर पहाड़ी से टकराई कार…

कुलदीप पेशे से ड्राईवर थे और घर की पूरी जिम्मेदारी उठा रहे थे, लेकिन अब दुर्घटना का शिकार होकर अपाहिज होने के कारण बिस्तर पर आ गए हैं और उनका आय का साधन भी छिन गया है। कुलदीप स्वयं स्माइल फाउंडेशन खुंडिया के सदस्य रहे हैं। स्माइल फाउंडेशन खुडियां के सदस्य रॉकी राणा, दीपक ठाकुर, शेखर वालिया ने मंगलवार काे उनके घर जाकर उन्हें 25000 हज़ार रुपए का चेक भेंट किया और आगे भी उनके इलाज़ में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

स्माइल फाउंडेशन सदस्य विक्रम ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस जरूरतमंद परिवार की सहायता की अपील की है। इसके साथ ही प्रसाशन, पंचायत, विधायक व दानी सज्जनों से कुलदीप की मदद की अपील की है, ताकि कुलदीप एक बार फिर अपने परिवार का सहारा बन सके।