कांगड़ा में खिली धूप, चांदी से चमक उठी बर्फ से लकदक धौलाधार की पहाड़ियां

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

पर्यटन नगरी धर्मशाला में मंगलवार सुबह धूप खिलते ही यहां का मौसम सुहावना हो गया। धर्मशाला में खिली धूप के बाद बर्फ से ढंके पहाड़ भी चांदी से चमक उठे। धर्मशाला घूमने आए पर्यटक इस मौसम का खूब मजा लेते हुए धर्मशाला के पर्यटन स्थल मैक्लॉडगंज, नड्डी, भागसूनाग, करेरी, इंद्रुनाग में बर्फबारी से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं। अब उन्हें पर्यटकों का इंतजार है। पर्यटन सीजन न होने के कारण होटल व रेस्टोरेंट समेत ऊपरी क्षेत्र के कारोबारी मंदी के दौर से गुजर थे, लेकिन मौजूदा हिमपात उनके लिए संजीवनी साबित होगा।

अब उन्हें यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद बढ़ी है। इससे होटल कारोबार ही नहीं बल्कि ऊपरी क्षेत्र यानी बर्फ से लगते क्षेत्रों में पर्यटन कारोबार बढऩे की उम्मीद बढ़ी है।

यहां पर जमकर हुई बर्फबारी से यहां के पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। पहाड़ों पर समय समय पर हो रही बर्फ़बारी से पर्यटन कारोबारी खुश है। मौसम भी पर्यटकों को भा गया है जिस कारण हल्की दिक्कत के बाबजूद सैलानियों का यहां आना लगा हुआ है।

वहीं, दूसरी तरफ धर्मशाला घूमने आए पर्यटक इन दिनों यहां के मनमोहक नजारों को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं। यह बर्फबारी फसलों के लिए भी काफी फायदेमंद है। बर्फ़बारी से पर्यटन कारोबारी व बागवान भी खुश है।