लाहौल स्पीति और मनाली ने ओढ़ी बर्फ की चादर, पर्यटकों के लिए बंद हुआ रोहतांग दर्रा

उज्जवल हिमाचल। मनाली

शुक्रवार सुबह से ही लाहुल स्पीति व मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी का क्रम शुरू हो गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी के कारण प्रदेशभर में तापमानमें गिरावट दर्ज की गई है व मौसम ठंडा हो गया है। दूसरी ओर मौसम के करवट बदलते ही पर्यटन नगरी मनाली में भी बर्फबारी की उम्मीद बढ़ गई है। दिसंबर महीने में मनाली में दूसरी बार बर्फ के फाहे गिरे हैं। बर्फ़बारी के कारण शुक्रवार को लाहुल घाटी सैलानियों के लिए फिलहाल बन्द है। हालांकि फोर व्हील ड्राइव वाहन लाहुल की ओर जा रहे हैं लेकिन अन्य वाहनों को मनाली प्रशासन ने सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी है।

मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, भुगू झील, हामटा पास और शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हो रहा है। लाहुल की ओर बारालाचा, शिंकुला, कुंजुम, लेडी आफ केलंग, बड़ा व छोटा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रभागा रेंज सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो रही है।

वहीं, एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान अनुसार घाटी में बादल छाए हुए है जिससे आज बर्फबारी की संभावना है। सभी प्रकार के पांगी और लाहुल के वाहनों को अनुमति है। स्थानीय, पर्यटक और टैक्सी, इन सभी प्रकार के फ़ार व्हील ड्राइव वाहन को ही अनुमति है। पर्यटक वाहन जो फ़ार व्हील ड्राइव वाहन नहीं हैं उन्हें अनुमति नहीं है। किसी भी पर्यटक वाहन को सिस्सु से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। बर्फबारी के पूर्वानुमान के कारण यात्रा से बचें।