पहाड़ों पर बर्फबारी से निचले इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी पड़ रही है जिससे सूबे में ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। वहीं पर निचले हिमाचल में भी पिछले 2 दिनों से जिला बिलासपुर में ठिठुरन काफी ज्यादा हो गाई है। श्री नैना देवी शक्ति पीठ, स्वारघाट क्षेत्र के तापमान में बहुत ज्यादा देखने को मिला हैं। आज सुबह जिले के कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश भी देखने को मिली। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पिछले 2 दिनों से आसमान पर बादल छाए हैं ठंडी हवाएं चल रही है।

इलाके के सभी लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है। इसके अलावा ज्यों ज्यों ठंड का प्रकोप बढ़ा है श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आई है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही माता के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था पर जैसे ही मौसम ने करवट ली है। श्रद्धालुओं की संख्यां में काफी कमी आ गई है। जब हमारे संवाददाता ने स्थानीय दुकानदारों से बात कि तो उन्होंने ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने से उनके व्यवसाय में गिरावट आ गई है, क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी होने से बाहरी राज्यों के यात्री पहाड़ों की तरफ अपना रूख कर रहे है।