महाराष्ट्र के बाद पंजाब भी कोरोना से बेहाल

मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में आज से नाइट कर्फ्यू

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। कोरोना हॉटस्पॉट बनते जा रहे पंजाब के कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला लिया गया है। फिलहाल मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में 12 मार्च यानी आज से ही नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इससे पहले वीरवार को पंजाब के लुधियाना और पटियाला में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई थी।

बता दें कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीरवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 23285 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 117 लोगों की मौत हुई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में वीरवार को कोरोना के 1 हजार 393 नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं, 17 लोगों की एक दिन में इससे मौत हुई थी। राज्य में कोरोना की नई लहर को देखते हुए बीते रविवार पंजाब के चीफ सेक्रटरी विनी महाजन ने एक्सपट्र्स के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की ताकि स्थिति से निपटा जा सके। बीते कुछ हफ्तों में देश के पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र और केरल के बाद तीसरे नंबर पर पंजाब ही है। इसके बाद गुजरात और तमिलनाडु हैं।

महाराष्ट्र के कई इलाकों में लगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस की नई लहर की वजह से महाराष्ट्र के कई इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। पहले नागपुर और अब अकोला में लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई है। वहीं, पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। साथ ही होटलों और बार को आदेश दे दिया गया है कि वे रात दस बजे के बाद नहीं खोले रखेंगे।