ज्वाली विधान सभा क्षेत्र से मिल रहा समाजसेवी संजय गुलेरिया को भारी समर्थन

चैन सिंह गुलेरिया। ज्वाली

ज्वाली विधान सभा क्षेत्र की हर पंचायत के हर वार्ड से एक ही हुंकार, संजय गुलेरिया अब की बार। इस विधान सभा क्षेत्र से बुजुर्ग, मातृ शक्ति, नौजवान की जुबान पर समाजसेवी एवम राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के वाइस चेयरमैन संजय गुलेरिया का नाम ही निकलता हुआ सुनने को मिल रहा है। संजय गुलेरिया का समाजसेवा की भावना का एक अलग स्टाइल है। संजय गुलेरिया ने पिछले कई दशकों से समाजसेवा का जो बीड़ा उठाया था अब उसका फल कमल के फूल की तरह खिलता हुआ नजर आने लगा। संजय गुलेरिया में बचपन से ही सेवा भावना कूट कूट कर भरी हुई थी, लेकिन सन 2005 से सेवा करने की प्रवृति तेजी पकड़ने लगी ।

जब संजय गुलेरिया को हिमाचल सरकार ने औद्योगिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया तो संजय गुलेरिया ने अपने हिमाचल के पढ़े लिखे लड़के – लड़कियों को हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, नालागढ़, वरोटीवाला के उद्योगों में भर्ती करना शुरू किया । लड़कियों के रहने के लिए होस्टल व्यवस्था की। 2009 में संजय गुलेरिया ने अपने पैतृक गांव के एक सरकारी स्कूल जोकि बंद होने की कगार पर था उसे गोद लिया। स्कूल के भवन की दशा को सुधारा। अच्छे अध्यापकों का प्रबंध किया जिसका परिणाम वह स्कूल आज पूरे हिमाचल में प्रथम नंबर पर काबिज है।

इसके बाद संजय गुलेरिया ने गरीबों की सेवा करते हुए पीछे नहीं देखा केवल आगे ही बढ़ते गए। संजय गुलेरिया का दयालु स्वभाव, मधुर वाणी और सेवा भावना के कारण आज ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के कोने कोने से एक ही हुंकार, संजय गुलेरिया अब की बार। जिसका उदाहरण हर पंचायत की तरह त्रिलोकपुर पंचायत में भी देखने को मिला । त्रिलोकपुर पंचायत में पहुंचते ही गांव वासियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया । संजय गुलेरिया ने त्रिलोकपुर पंचायत में पहुंच कर लोगों का धन्यवाद किया और केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया।

इस मौके पर त्रिलोकपुर पंचायत के उपप्रधान राहुल अत्री,पूर्व पंचायत उपप्रधान स्वरूप,विनोद कुमार रमन, मदन, बिहारी, राज कुमार, क्रिश व सुरेंद्र, राधा देवी, मधु वाला, प्रीतम, नागो, दीप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।