समाजसेवियों ने खाेले सस्ते सब्जी बिक्री केंद्र

चैन गुलेरिया। जवाली

जवाली के अंतर्गत कैहरियां चौक पर लॉकडाउन के बढ़ने के कारण समाजसेवियों ने अपनी सेवा भाव को भी 14 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया। ये जानकारी व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम कुमार व उसके सहयोगी विनय चौधरी ने दी। बता दें कि इन समाजसेवियों ने कोरोना जैसी भयानक बीमारी के प्रकोप से निपटने के लिए गरीब जनता को राहत की सांस लेने के लिए व सब्जियों के मनमाने रेट वसूलने वाले अत्याचारियों के चुंगल से बचाने के लिए कैहरियां चौक गुगलाडा रोड पर बिना लाभ व हानि का सब्जी बिक्री केंद्र खोलकर लोगों को सस्ती सब्जी देकर आम जनता की सेवा करने का बीड़ा उठाया था, जिससे अब बढ़ा कर 14 जून तक ले जाने का अहम फैसला लिया गया है।

इन समाजसेवियों ने यह भी कहा कि अगर कोई कोरोना पीड़ित परिवार है, तो वह निःसंकोच हमारी टीम के किसी भी सदस्य को फोन के जरिये सूचित करें, उसे घर पर ही बिना किसी शुल्क के सब्जी व फल मुहैया करवा दी जाएगी। ऐसी मुसीबत की घड़ी में कुछ शरारती तत्व मौके की ताक में रहते हैं। पिछले वर्ष भी एक तरफ सारा देश इस भयानक बीमारी से डरा हुआ था और यह शरारती तत्व पैसा कमाने में डटे हुए थे। 10-15 रुपए से बिकने वाली सब्जी को 50-60 रुपए में बेचकर लोगों की मजबूरी का पूरा फायदा उठाने में सफल हुए।

क्योंकि केवल दो-तीन घंटे की छूट में कोई भी मूल्य नहीं पूछता था। वहीं, सिलसिला इस बार भी देखने को मिला, लेकिन इन उपरोक्त समाज सेवियों ने समाज के उन लुटेरों को सस्ती सब्जी बेच कर सबक सिखा दिया। इतना ही नहीं, इस समाजसेवी दल द्वारा लिया यह जनसेवा का कार्य की हर काेई सराहना कर रहा है। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का भी ध्यान रखते हुए लोगों की सेवा की गई।

बिक्री केंद्र पर सेनेटाइजर, मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस बिक्री केंद्र में सेवा करने वाले प्रेम कुमार प्रधान, विनय चौधरी, सेठी मेहरा, कपिल शर्मा, दिलेर, कुलभूषण शर्मा, विष्णु, मुन्ना मोबाइल वाला, जीतू रेडीमेड वाला, चौहान करियाना स्टोर, शुभम, जोगिंदर ठाकुर, जोगिंदर गुलेरिया, खन्ना व विक्की गुलेरिया इत्यादि ने इस शुभ यज्ञ में अपनी आहुतियां डालने में भूमिका निभाई।