अधिकारी भाजपा के दबाव में कर रहे कार्य : सोहनलाल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
सुंदरनगर के पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहनलाल लाल ठाकुर ने  उपमंडल के अलसू-जांबला सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठा दिए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा अलसू से जांबला तक मार्ग की हालत को सुधारने के लिए पैचवर्क करवाया जा रहा है। हालांकि यह मार्ग जगह जगह से उखड़ रहा है। कई स्थानों पर गड्ढे भी हो गए हैं। इसको लेकर अब सुधार हो रहा है तो पैचवर्क के नाम पर खानापूर्ति करने और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भाजपा के दबाव में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि जनहित को छोड़ ठेकेदारों को अनुचित रूप से लाभ पहुंचाने के लिए अधिकतर कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विभाग के डैहर उपमंडल के तहत जांबला से 4 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त मार्ग में पैच वर्क किया जा रहा है। लेकिन इस कार्य में ग्रामीणों के हित दरकिनार किए जा रहे है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों की कार्य शैली को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से चर्चा करने की बात कही है।
  • समस्या को लेकर मिला प्रतिनिधिमंडल
समस्या को लेकर शुक्रवार को अलसू और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक से मिला और मार्ग के पैच वर्क के मामले की शिकायत की है। ग्रामीणों ने भारी नाराजी जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के चहेते ठेकेदार को लाभ देने के चक्कर में पैचवर्क के नाम पर खानापूर्ति आधा अधूरा कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों की विभाग द्वारा कोई सुनाई नहीं करने पर पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर से गुहार लगाई है।
  • क्या है मामला
सुंदरनगर के अलसू से जांबला तक जाने वाला मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। कई स्थानों पर तो धूल व मिट्टी और पत्थर ही नजर आ रहे हैं। यह मार्ग जांबला सहित कई गांवों को जोड़ता है। इस मार्ग से दिनभर में बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। राहगीरों के लिए सड़क की खस्ता हालत परेशानी का सबब बनी हुई है। यहां से गुजरने वाले सैकड़ों ग्रामीण जर्जर रास्ते से बेहद परेशान हैं। इस पर पहले भी दो-तीन बार पैचवर्क की खानापूर्ति की जा रही है। अब लोक निर्माण विभाग ने फिर से पैचवर्क प्रारंभ कराया है। जिसके निर्माण में खानापूर्ति कर आधा अधूरा कार्य करने के आरोप लगाए गए है। मनमानी कर ठेकेदार द्वारा पैचवर्क किया जा रहा है। विभाग इस मामले में कोई सुनाई तक नहीं कर रहा है। रोपा एहण सड़क बीते कई दिन से बाधित हो गई है, लेकिन विभाग द्वारा 3 दिन से मार्ग बहाल नहीं किया जा रहा है।
मामले को लेकर डैहर उपमंडल में सहायक अभियंता ई. हितेश शर्मा ने कहा कि मामले में शिकायत आई है, आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है।