सोलनः मेडिकल कालेज में छात्रों से रैगिंग मामले में छह आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

ragging case solan

उज्जवल हिमाचल। सोलन

महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कालेज एमएमयू सुल्तानपुर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। मेडिकल कालेज में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद छात्रों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो चुका है। इस मामले में अब तक दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है, जबकि छह छात्रों को कालेज प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। कालेज प्रबंधन ने इन छात्रों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

आरोप है कि सात मार्च को एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र कांगड़ा निवासी अतुल सहोत्रा को छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने अपने कमरे में बुलाया और उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडि़त किया। छात्र इस घटना के बाद काफी डर गया था। कालेज प्रबंधन की कार्रवाई से असंतुष्ट छात्र के स्वजन ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी।

इसके बाद पुलिस ने दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें रोहन ग्रोवर व एक अन्य छात्र का नाम शामिल है। एमएमयू अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनप्रीत का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है और जल्द रिपोर्ट आ जाएगी। फिलहाल छात्रों को कालेज से निलंबित कर दिया है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा का कहना है कि पुलिस आरोपित छात्रों से पूछताछ कर रही है।