राजकीय सम्मान के साथ हुआ सैनिक हरवंश लाल का अंतिम संस्कार

ड्यूटी के दाैरान ह्रदयगति रुकने से हुआ था देहांत

उज्जवल हिमाचल। कोटला

जिला कांगड़ा के तहत पड़ने वाले क्षेत्र के सैनिक हरवंश लाल का ड्यूटी के दाैरान ह्रदयगति रुकने से उनका देहांत हाे गया था। आज यानी साेमवार काे उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार जवान हरवंश लाल उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत बग्गा के गांव के सैनिक 55 वर्षीय हरबंस लाल पुत्र प्यार सिंह देश की सेवा करते हुए श्रीनगर में हृदयाघात के कारण निधन हो गया।

सैनिक के पार्थिव देह को साेमवार काे पैतृक गांव लाया गया और अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बेटे ने मुखाग्नि दी। सैनिक हरबंस लाल आइटीबीपी के हेडक्वार्टर श्रीनगर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे तथा छह दिसंबर को हृदयाघात से उनका देहांत हो गया। जैसे ही सैनिक के देहांत का समाचार घर वालों को मिला तो स्‍वजनों सहित पंचायत में मातम छा गया। सोमवार को शहीद हरबंस लाल का शव तिरंगे में लिपटा उनके पैतृक गांव बग्गा में पहुंचा, तो सारा गांव चीखो-पुकार से गूंज उठा। स्‍वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ। हरबंस लाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक श्मशानघाट में राजकीय सम्मान से किया गया।

यह भी देखें : बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, सड़के बन्द होने पर यातायात पूरी तरह से ठप…

शहीद के साथ आई सेना की टुकड़ी और पुलिस बल ने हवा में फायर कर शहीद को सलामी दी। सैनिक हरबंस लाल के बेटे गौरव कौशल ने चिता को मुखाग्नि दी। हरबंस लाल की पत्‍नी व तीन बेटे हैं। जवाली के विधायक अर्जुन सिंह ने भी शहीद के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा सैनिक की देश सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने स्‍वजनों को आश्वासन दिया कि उनका हर सुख-दुख में साथ दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी संजय गुलेरिया, नायब तहसीलदार कोटला जीवन शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा, पंचायत प्रधान मदन राणा सहित काफी लोगों ने सैनिक को नम आंखों से विदाई दी।