विश्व के बेहतरीन पुलिस कर्मियों की सूची में शामिल हुए एसपी संतोष सिंह, छत्तीसगढ़ में तैनात

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

छत्तीसगढ़ में शुरू से नक्सलियों का काफी प्रभाव रहा है जिसके कारण वहां पर बहुत सी आतंकी घटनाएं होती रहती हैं। इस वजह से पुलिस और नक्सलीयों के बीच मुठभेड़ होना आम बात है। पुलिस प्रशासन द्वारा वहां पर कई ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके माध्यम नक्सलियों की जीवल शौली को सुधारा जा रह है। इसी क्षेत्र में कार्यरत पुलिस कर्मी एसपी संतोष सिंह को दुनिया के बेहतरीन पुलिस कर्मियों की सूची में जगह मिली है जो कि पुरे प्रदेश के पुलिस विभाग के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ आफ पुलिस यूएस संगठन द्वारा कोरिया जिले के पुलिस अक्षीक्षक संतोष सिंह को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिसिंग और उनके प्रयासों बेहतरीन के लिए पुरस्कार देने का एलान किया गया है।

विश्व के 6 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा पुरस्कार कोरिया जिले के एसपी दो भारतीय पुलिस अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें आईएपीसी की 40 श्रेणी के तहत सम्मानित किया जाएगा। वहीं अन्य पुरस्कार विजेता संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया से हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सम्मान विश्व के 6 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो यह सम्मान विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारियों को दिया जाता है, जिन्होंने बेहतर नेतृत्व के साथ पुलिसिंग कार्यों के साथ परिवर्तन लाने का प्रयास किया हो। इस खबर से संतोष सिंह के गांव में खुशी की लहर है।