BREAKING : थाने में ASI साथी के साथ पी रहा था शराब, मौके पर पहुंच एसपी ने लगाई क्लास, 3 दिन की सैलरी और 7 दिन के “पिठु ड्रिल की सजा

उज्जवल हिमाचल । बिलासपुर

बिलासपुर सदर थाने में रात को ड्यूटी के समय शराब का सेवन करने की सूचना पर बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने सामेवार रात 11.30 थाने का औचक निरीक्षण किया । वे अपनी निजी कार में अकेले थाने पहुंचे। इस दौरान नाइट ड्यूटी में तैनात एएसआई और एचएचसी को अल्कोहल सेंसर से चेक किया गया। इस पर दोनों पुलिस कर्मी बावर्दी शराब का सेवन करते हुए पाए गए। एएसआई मदन लाल संधू में शराब की मात्रा 19 एम जी और एचएचसी हंसराज में 41 एम जी शराब पायी गई। एसपी ने खुद अपना एल्को सेंसर टेस्ट भी पुलिस कर्मचारी द्वारा करवाया जो शून्य पाया गया। दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के आदेश दिये गए।

दोनों पुलिस कर्मियों को बतौर सज़ा पुलिस लाइन मैदान में सात दिन का “पिठु ड्रिल” दिया गया है और सज़ा के तौर पर तीन दिन का वेतन भी काट लिया गया है । इस के अलावा एसएचओ सदर को थाने में इस अनुशासन हीनता के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है ।

इसके बाद एस पी ने अकेले रोड़ा सेक्टर , डियारा सेक्टर , चेतना चौक और सिनेमा कॉलोनी में रात्री गश्त की और कुछ होम गार्ड जवानों से बातचीत कर के स्थिति पर मनन किया।