मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, DC शिमला ने रवाना की मोबाइल जागरूकता वैन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021-22 अभियान शुरू किया गया है।10 अक्टूबर से शुरू हुआ अभियान 9 दिसंबर तक चलेगा। इसी चरण में शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने शिमला से जागरूकता वैन को रवाना किया किया जो गांव गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेगी।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिन युवाओं की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो रही है उनको मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा वोटर मतदाता सूची में अपना पता बदलने और फ़ोटो पहचान पत्र में त्रुटि को भी ठीक कर सकता है। मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 से भी अपना रेजीस्ट्रेशन करवा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि बीएलओ घर घर जाकर और स्कूलों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।