सवालों के घेरे में आई नगर परिषद कि विशेष बैठक

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बीते कल वीरवार को नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा आयोजित विशेष बैठक सवालों के घेरे में आ गई है। इस बैठक के दौरान विधायक राकेश जंवाल और पार्षदों द्वारा सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघना करने पर पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस वैश्विक कोरोना महामारी में आम जनता को बचाव को लेकर 2 गज की दूरी आमजन से बनाए रखने के लिए आए दिन आह्वान कर रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर भाजपा के नेता और अधिकारी कर्मचारी देश के प्रधानमंत्री के निर्देशों की सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते कल वीरवार को नगर परिषद के सभागार में हुई बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।

मात्र एक योजना को लांच करने के लिए हुई नियमों की उल्लंघना
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को लांच करने के नाम से नगर परिषद के अधिकारियों और पार्षदों के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को बुलाया गया। बैठक में साफ देखा जा सकता है कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का किसी भी तरह से पालन नहीं किया गया। यहां तक की कई अधिकारी और पार्षद बिना मास्क के बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि जिस योजना का श्रेय लेने के लिए विधायक ने इस प्रकार से नियमों की अवहेलना कर बैठक आयोजित कर डाली, उस योजना को 3 महीने पहले ही लांच किया जा चुका है।

विधायक कांग्रेस से सिखें अपना सामाजिक कर्तव्य
उन्होंने कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने भी कोरोना वायरस को लेकर सरकार के आदेशों के साथ सामाजिक के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कम संख्या में इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए थे। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि अगर कोविड-19 को लेकर जारी लॉकडाउन में पांच से अधिक संख्या में एक जगह एकत्रित होने की इजाजत नहीं है, तो विधायक ने किस आधार पर नगर परिषद के अधिकारियों, पार्षदों व अन्य विभागीय अधिकारियों को बुलाकर बैठक का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए विधायक का यह व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना था, जिसे सुरक्षा के लिहाज से किसी भी सहन नहीं किया जा सकता है।