world cup final के लिए यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन, क्या है टाइमिंग, कहां से लें टिकट

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर फैन्स में बेताबी है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के खुमार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है, ताकि क्रिकेट फैन्स को किसी तरह की दिक्कत न हो और वे आसानी से अहमदाबाद पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच होने वाले महामुकाबले का लुत्फ उठा पाएं। दरअसल, भारतीय रेलवे का मध्य रेलवे जोन क्रिकेट प्रेमी यात्रियों के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेन चलाएगा, ताकि वे सभी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को देख सकें। यह स्पेशल ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद तक जाएगी।

भारतीय रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 01153 सीएसएमटी-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस आज यानी 18.11.2023 (शनिवार) को रात 10.30 बजे सीएसएमटी यानी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन (रविवार) सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मुंबई से अहमदाबाद के बीच यह स्पेशल ट्रेन कसमत, दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा और हमीदाबाद रुकेगी। इस ट्रेन में एसी कोच और स्लीपर कोच भी होंगे।

यह भी पढ़ेंः  ये कैसी अनहोनी! खबर पढ़ते ही उड़ जाएंगे आपके होश

अगर कोई क्रिकेट प्रेमी इस ट्रेन में टिकट कराना चाहता है तो उसे आज तैयार रहना होगा, क्योंकि इस स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग आज यानी 18.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम के अलावा, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी मैच देखने आ सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें