सुनहेत सड़क मार्ग 2 करोड 85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे: उद्योग मंत्री 

कमल हिमाचली। डाडासीबा
पीडब्ल्यूडी के कोटला बेहड़ डिवीजन के अंतर्गत आने बाले झुरनी मोड़ (चिंतपूर्णी-तलवाड़ा ) से वस्सी नंगल वया सुनहेत सड़क मार्ग 2 करोड 85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे । उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने जिला परिषद बणी तथा प्रागपुर वार्ड के प्रत्याशियों के पक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के उपरांत बताया कि इस सड़क का निर्माण होने से आधा दर्जन दुर्गम गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे ।
वर्षों से इन गांवों के लोग सड़क निर्माण की मांग को प्रमुखता से उठा रहे थे ।  जनता के आग्रह को स्वीकार करते हुए पिछले विधानसभा चुनावों में  विधायक बनने के उपरांत इस सड़क को उन्होंने विधायक प्राथमिकता में शामिल किया था । विक्रम ठाकुर ने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत उक्त सड़क के निर्माण हेतु 2 करोड 85 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है । अब इस क्षेत्र के दुर्गम गांवों के लिए नई सड़क के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है । वर्ष 2021 के अंदर उक्त सड़क का निर्माण होने से ग्राम वासियों का वर्षो पुराना सपना साकार होगा ।  उन्होंने  कहा कि जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश का एक समान तथा संतुलित विकास करवाया है । सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की देशभर में प्रशंसा हो रही है ।